कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज मदन महल पहाड़ी के अतिक्रमणकारियों को विस्थापित कर तेवर में बसाने की व्यवस्थाओं को देखा।
जबलपुर
उन्होंने तेवर पहुंचकर पुनर्वास स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मदन महल पहाड़ी को अतिक्रमण मुक्त कर विस्थापितों को यथाशीघ्र तेवर में बसाना सुनिश्चित करें। साथ ही पुनर्वास स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करायें। बिजली, पानी व सड़क आदि की समुचित व्यवस्था करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने मदन महल की पहाड़ी पर प्रस्तावित रानी दुर्गावती स्मारक स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस स्मारक के लिए चिन्हित स्थल के आस-पास के लोगों का भी यथा शीघ्र तेवर में पुनर्वास किया जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, एसडीएम श्री अनुराग सिंह सहित नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।