कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज बाल दिवस के अवसर पर हायर सेकेंड्री स्कूल सालीवाड़ा में शामिल होकर बाल वाटिका का लोकार्पण किया।
जबलपुर
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा पद्धति बहुत अच्छी है, सरकार भी बेहतर शिक्षा के लिए प्रयासरत है, अत: सभी बच्चे समय की मांग अनुसार मेहनत करें, अब ऐसा समय है जो विद्यार्थी मेहनत करेगा, वह आगे बढ़ेगा। वर्तमान समय में ज्ञान का एक्सेस सभी तक है, यदि विद्यार्थी जितना मेहनत करेंगे उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी पढ़ाई पर जोर दिया। साथ ही कहा कि शिक्षा के साथ अच्छा जीवनयापन कैसे करें यह बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उन्होंने प्री-प्रायमरी स्कूल के बच्चों के लिए सर्वसुविधायुक्त ज्ञान वर्धक बाल वाटिका कक्ष का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री प्राचीश जैन ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद अनेक शिक्षा नीतियां बनी लेकिन प्री-प्रायमरी शिक्षा पर उतना फोकस नहीं किया गया जितना वर्तमान समय में किया जा रहा है। इससे तीन से आठ वर्ष के उम्र के बच्चों को बहुत फायदा मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए जिले में 15 सीएम राइज स्कूल हैं और 19 पीएमश्री स्कूल है, जिनमें हायर सेकेंड्री स्कूल सालीवाड़ा भी शामिल है। इन स्कूलों में शिक्षा स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. राम मोहन तिवारी सहित विद्यालयीन परिवार मौजूद थे।