कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गौंड सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा बटांकन, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर आधार लिंकिंग की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही राजस्व महाभियान की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि कार्यालयीन कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसील कार्यालय में कुछ पटवारियों को दायित्व दिया जाये, जिससे इस दिशा में प्रगति तेजी से हो सके। उन्होंने रांझी में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रकरण पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिये। साथ ही कहा कि जहां-जहां ज्यादा शिकायतें आ रही हैं वहां शिकायत आने के कारणों की जांच भी की जाये। बैठक के दौरान तहसीलवार आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। राजस्व अधिकारियों से अन्य मुद्दों पर चर्चा के दौरान कहा कि धान उपार्जन पर निगरानी रखें, कहीं भी गड़बड़ी की स्थिति न बने, लापरवाही व गड़बड़ी करने वालों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्वित करायें। मूंग उपार्जन के भुगतान के लिये गठित जांच दल के कार्यवाहियों के संबंध में भी चर्चा कर इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ताकि भविष्य में किसानों के साथ धोखाधड़ी या छलावा न हो।