जबलपुर संभाग के डिंडौरी जिला कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जनपद पंचायत बजाग के ग्राम सुन्हादादर में पीएचई विभाग द्वारा प्रस्तावित पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए स्थल का निरीक्षण किया।
डिंडौरी
उन्होंने नरेगा के तहत किये जा रहे जल संरक्षण के लिए तालाब गहरीकरण कार्य का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने तालाब गहरीकरण के लिए कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए।
भम्रण के दौरान कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आज ग्राम बोंदर में पीएचई विभाग द्वारा बनायी जा रही निर्माणधीन पानी टंकी का निरीक्षण किया। टंकी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, कलेक्टर श्री मिश्रा ने समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित करते हुए जल्द ही ट्रायल भी पूरा करने को कहा, जिससे जलआपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने ग्राम गिरवरपुर में निर्माणधीन सम्पवेल का निरीक्षण किया। पीएचई द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित कार्यों का अवलोकन किया और खुले बोरवेल को ठीक से बंद करने के निर्देश देते हुए समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए आदेशित किया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम कोसमडीह निर्माणधीन सम्पवेल का निरीक्षण कर प्रचलित कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने जल आपूर्ति के लिए त्वरित कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने ग्राम गुरूमगांव में पीएचई विभाग द्वारा निर्माणधीन पानी टंकी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की क्वालिटी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम घोपतपुर निर्माणधीन पानी टंकी का निरीक्षण किया। टंकी का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही यहाँ पेयजल आपूर्ति के लिए ट्रायल किया जाएगा। कलेक्टर श्री मिश्रा कार्य को पूरा करने के आदेशित किया और त्वरित रूप से ट्रायल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आज भ्रमण के दौरान शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बजाग विद्यार्थियों को नीट परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी। पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। नीट का पेपर 5 मई को आयोजित किया जाना है जिसके लिए विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठे और शांत मन से प्रश्नों को हल करें।