कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद ने अपने कार्य सैली से मध्यप्रदेश मे कटनी का नाम गौरवान्वित कर दिया
कटनी
अवी प्रसाद वह कार्य कर रहे हैं जो की एक जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए था कटनी जिले की गंदगी को साफ करने का विणा उठाए कलेक्टर अवी ने छात्रों के हित मे ही नही शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी लगाई लगाई आज सबसे अधिक भ्रष्टाचार शासकीय उचित मूल्य की दुकान से भी हो रहा है जहा शासन द्वारा दी जा रही राशन सामग्री हितग्राहियों तक नही पहुच रही अधिकारियों की सह से शासकीय उचित मूल्य की दुकान आज महज एक मजाक बन कर रह गयी थी जिसको गम्भीरता से कलेक्टर अवी प्रसाद ने लिया और कडाई के साथ उचित मूल्य की दुकानों से वितरण कार्य प्रारंभ कराया ।कटनी के प्रशासनिक मुखिया अवी प्रसाद अपने दफ्तर पर बैठ कर एसी की ठंडी हवा नही लेते बल्कि कडी धुप मे अपने कार्य छेत्र का दौडा करते हैं लोगों को न्याय दिलाते हैं अमीर हो या गरीब छोटा हो या बडा सभी से एक आम आदमी की तरह मिलते हैं उनके दुखो को दूर करते हैं तभी तो अवी प्रसाद आज इतने कम समय मे सभी के चहिते बन चुके हैं यह कहना अतिशयोक्ति नही होगी की जन प्रतिनिधियों से चार कदम आगे बढ कर जन सेवा का दाईतव निभा रहे कटनी कलेक्टर। मिडिया की सुर्खियों मे सिर्फ एक ही नाम कलेक्टर अवी प्रसाद अगर प्रशासनिक अधिकारी इस तरह के कार्य करने लगे तो जन प्रतिनिधियों का अस्तित्व पूर्णतः समाप्त हो जाए। किन्तु अधिकारी और जन प्रतिनिधियों के कार्य करने की अलग अलग सैली होती है अधिकारी अपने कार्य को अंजाम बिना किसी प्रचार प्रसार के कर जाते हैं और जन प्रतिनिधि एक रुपये के दान को लाखो खर्च कर प्रचार प्रसार कर देते हैं। जिससे आम आदमी को अपनी कमजोरी और गरीबी पर आसू बहाना पडता है।