शासकीय कार्यक्रमों में अनुपस्थित रहने पर रोजगार सहायकों का वेतन काटा जायेगा
जबलपुर
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बुधवार को पनागर में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सहायक संचालक सामाजिक न्याय सोनम बर्वे और जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आर.के. व्यास को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्हें उक्त नोटिस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सौपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। उन्होनें इसी प्रकार से ग्राम सिंगलदीप में पटवारी द्वारा बटवारा एवं नामांतरण के प्रकरण और ग्राम गुलौदा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को लाभान्वित नहीं करने पर पटवारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन बुधवार को मंगल भवन नगर परिषद पनागर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, एस.डी.एम पी.के सेन गुप्ता, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद जैन सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा स्थानीय समस्याओं, शिकायतों व मॉंगो का निपटारा स्थानीय स्तर पर करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों का दल भ्रमण हेतु ग्राम पंचायतों में भेजा गया था। जिसमें नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक प्रमुख थे। जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत पनागर की 31 ग्राम पंचायतों में अधिकारियों का दल पंचायतों में जाकर लोगों से संवाद किया। संवाद के दौरान प्राप्त आवेदन, शिकायतों एवं मॉंगों को एक पंजी में दर्ज की गई है। इस भ्रमण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों का सात-सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गए हैं। कलेक्टर के द्वारा मंगल भवन नगर परिषद पनागर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों के द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदन, शिकायतों एवं मॉंगों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा और एस.डी.एम. पी.के. सेन गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के द्वारा प्रस्तुत आवेदन, शिकायतों एवं मॉंगों का विभागीय अधिकारियों से संवाद कर निराकरण किया गया। जिन आवेदनों, शिकायतों एवं मॉंगों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका वे आवेदन रजिस्टर पंजी दर्ज रहेंगे। विभागीय अधिकारियों को उक्त आवेदन/शिकायतों/मॉंगों को निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर अवगत कराना होगा। कलेक्टर ने जनसंवाद कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदनों, शिकायतों व मांगो की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के नागरिकों के द्वारा प्रस्तुत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, विद्युत संबंधी समस्या, पेयजल समस्या,खाद्यान्न की मांग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और किसान कल्याण योजना से लाभान्वित करने की मांग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीसी रोड निर्माण करने की मांग, रंगमंच और नाली निर्माण की मांग, खेल के मैदान से अतिक्रमण हटाने की मॉंग, मजदूरी भुगतान और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों का निराकरण व समीक्षा की गई।