कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करने के लिए आज एल्गिन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
जबलपुर
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान एनआरसी, टीकाकरण, लैब का निरीक्षण किया गया। साथ ही मरीजो के आभा आईडी बनाने को कहा। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, त्वरित उपचार व सुविधाओं के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए कहा कि जहां कहीं भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय करने में कमी नज़र आती है तो उसे दुरूस्त किया जाये।
कलेक्टर ने आभा आईडी के संबंध में आवश्यक चर्चा की और इसके प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, जिससे मरीजों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। उन्होंने त्वरित उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिल सके। साथ ही कहा कि जहां कहीं भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान करने में कमी नजर आती है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए। उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं किसी भी समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।