कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर आज बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों से कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और इस अवसर पर सभी मंदिरों व तीर्थ स्थलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि ग्वारीघाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिये कार्य योजना तैयार करें जहां लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से आयोध्या में आयोजित कार्यक्रम को देखा-सुना जा सके। कार्यक्रम में साधु संतों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। शाम को होने वाले दीपदान उत्सव अध्यात्मिक गरिमा के साथ संपन्न हो इसकी भी पूर्ण तैयारी कर ली जाये। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दिशा में चिन्ता करें और कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में राम भजन, कीर्तन आदि को भी शामिल किया जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने अनुभाग में भी व्यवस्थित व गौरवमयी रूप से कार्य संपन्न करायें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, श्री नाथूराम गोंड सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।