कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज उपार्जन को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।
जबलपुर
बैठक में उन्होंने कहा कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन का कार्य 29 मार्च से प्रांरभ होना है। उन्होंने उपार्जन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी, कि शासन के निर्देशों के अनुरूप समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गुणवत्ता का गेहू ही क्रय किया जाये। यदि किसी सर्वेयर द्वारा अमानक गुणवत्ता का गेहू मान्य किया जाना पाया जाता है तो उक्त गेहूँ के अपग्रेडेशन का व्यय एवं शासन को हुई अन्य क्षति की राशि सर्वेयर से वसूल की जायेगी। इसके साथ ही समिति प्रबंधको एवं खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे उपार्जन नीति के अनुरूप क्रय स्कन्ध की बोरियों में उपार्जन केन्द्र तथा कृषक कोड के टैग अनिवार्य रूप से लगायें। यदि खरीदी कार्य से जुड़े किसी कर्मचारी-अधिकारी द्वारा उपार्जन कार्य में कोई गडबडी करना पाई जायेगी तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही होगी।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देश दिये गये कि जिला विपणन अधिकारी एवं जिला प्रबंधक, म.प्र. वेयरहाउसिंग कॉपरिशन लिमिटेड तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक यह सुनिश्चित करें कि खरीदी केन्द्र में स्लॉट बुक कराने के उपरान्त पंजीकृत कृषको द्वारा उपार्जन केन्द्र में लाया जाने बाला गेहूँ यदि अपग्रेडेशन योग्य है तो उसमें पंखा एवं छन्ना लगाने की व्यवस्था की जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अपग्रेडेशन कार्य में होने वाले व्यय की राशि में एकरूपता हो। उन्होनें विशेष रूप से कहा कि खाली गोदामों में ही गेहूं खरीदी का कार्य किया जायेगा। किसान अपने गेहूं को साफ-सुथरा ही लायें या स्वयं के खर्चे से किसान ग्रेडिंग मशीन से छन्ना लगाकर साफ करायें, क्योंकि साफ गेहूं ही खरीदा जायेगा। बिना स्लॉट बुकिंग के यदि कोई किसान गेहूं विक्रय के लिये आता है तो उसका पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपार्जन के लिये दिये गये आवश्यक निर्देशों का बैनर उपार्जन केन्द्रों पर लगायें। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी, जिला विपणन अधिकारी श्री अर्पित तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री आशीष शुक्ला तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री संजय खरे सहित समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।