ज्ञानाश्रय क्लासेज :-
जबलपुर
जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को यूपीएससी एवं एमपी पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने पंडित लज्जाशंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लासेस में आज मंगलवार को संविधान में नागरिकों को दिये गये मौलिक अधिकारों पर लेक्चर दिया।
श्री सुमन ने ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में भारतीय संविधान के तहत नागरिकों को दिये गये जीवन रक्षा का अधिकार, निजता का अधिकार, आश्रय का अधिकार, 14 वर्ष की उम्र तक नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार, मानवीय प्रतिष्ठा के साथ जीवन जीने का अधिकार, अवसर का अधिकार, सूचना का अधिकार, सामाजिक आर्थिक न्याय एवं सशक्तिकरण का अधिकार तथा निवारक निरोध अधिनियम, आंतरिक सुरक्षा अधिनियम, विदेशी मुद्रा संरक्षण एवं व्यवसन निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आतंकवादी और विध्वंसक क्रियाकलाप अधिनियम, आतंकवाद निवारण अधिनियम, गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम आदि पर भी छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा की।