प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्यों को अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण कराते हुए सीसी जारी कराएं
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर सहित विभागीय अधिकारियों की रही मौजूदगी
कटनी (4 अक्टूबर)
– ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत, प्रगतिरत निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय- सीमा में पूर्ण कराते हुए अभियान चलाकर सीसी जारी कराएं। विशेष रूप से विगत वर्षों के एक- एक अपूर्ण कार्यों की निगरानी करते हुए पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को उसका लाभ शीघ्र मिल सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने शनिवार को, कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने पीपीटी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी, प्रगति एवं गतिविधियों से कलेक्टर श्री तिवारी को विस्तार पूर्वक अवगत कराया।
अंडरग्राउंड नाली निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराएं
स्वीकृत निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि कर्म योगी अभियान की कार्य योजना में नाली निर्माण कार्यों को सम्मिलित करें । जिले के प्रत्येक ग्राम में नाली निर्माण स्थलों को चिन्हित करते हुए, जहां नाली निर्माण होना शेष है वहां अंडरग्राउंड नाली निर्माण को कार्य योजना में शामिल करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से कराएं। उन्होंने कहा कि जहां नाली निर्माण हो चुका है लेकिन बीच में काम होना शेष है तो गैप फिलिंग आवश्यक रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। दूषित पानी का निस्तारीकरण बेहतर ढंग से हो ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर गंदा पानी बहने से गंदगी न हो। कलेक्टर श्री तिवारी ने जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर को योजनाओं की प्रगति का रिव्यू करने को कहा।
पीएम- जनमन और आदि कर्मयोगी अभियान
कलेक्टर श्री तिवारी ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की पूर्णता की ग्रामवार विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विमल चौरसिया से आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत पोर्टल पर दर्ज प्रगति की जानकारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ठोस कार्य योजना तैयार कर जनहितैषी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराया जाए। कलेक्टर श्री तिवारी ने आदि कर्मयोगी अभियान की कार्य योजना में अंडरग्राउंड नाली निर्माण कार्यों को सम्मिलित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सभी जनपद पंचायतों के सीईओ स्थल निरीक्षण कर कार्यों का सत्यापन करें।
पीएम आवास,मनरेगा, एसबीएम, एनआरएलएम
कलेक्टर श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण आवासों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवास पूर्णता हेतु एक बेहतर प्लान बनाकर आवास पूर्णता में प्रगति लाई जाए। इस दौरान उन्होंने ईकेवाईसी की प्रगति की जानकारी भी ली। मनरेगा अंतर्गत लेबर बजट, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने हेतु राशि भुगतान के समय विशेष रूप से जनपद पंचायतों के माध्यम से आवश्यक जानकारी संकलित कर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार उपयोगी कार्यों को कराया जाए। जनमानस को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले ऐसा ध्यान रखें। 15वें वित्त के अंतर्गत प्राप्त राशि एवं व्यय के संबंध में समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री तिवारी ने कहा कि अपूर्ण कार्यों को प्रॉपर रूप से मॉनिटरिंग करते हुए पूर्ण कराने के साथ कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराया जाना सुनिश्चित करें।
इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक सहित जिला पंचायत की सभी योजनाओं के योजना प्रभारी अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद है।