समय सीमा में करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – श्री सुमन
लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं की केवायसी कराने को दें प्राथमिकता
जबलपुर
नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज मंगलवार को आयोजित की गई बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिये हैं। श्री सुमन ने तीन माह से अधिक समय के लंबित राजस्व प्रकरणों का इस माह के अंत तक हर हाल में निराकरण करने की हिदायत भी राजस्व अधिकारियों को दी। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर दिव्या अवस्थी, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने नामांतरण, सीमांकन और बंटवारा के लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उन तहसीलों में जहां सीमांकन के लंबित प्रकरणों की संख्या काफी कम बची है वहां से टोटल स्टेशन और रोवर मशीनों को ऐसे क्षेत्रों में शिफ्ट किया जाये जहां सीमांकन के प्रकरण अपेक्षाकृत अधिक हैं। श्री सुमन ने राजस्व वसूली में तेजी लाने पर भी जोर दिया तथा बड़े बकायादारों से राजस्व वसूली में सख्ती बरतने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्र में धारणाधिकार योजना के प्रकरणों के निराकरण में गति लाने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी। इसके साथ ही स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आबादी भूमि के पट्टे वितरण की दिशा में अभी तक की प्रगति का ब्यौरा भी लिया।
श्री सुमन ने बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के केवायसी कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इसके लिये लगाये जा रहे शिविरों की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने से उनके क्षेत्र की कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे यह राजस्व अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के शेष पात्र किसानों के सत्यापन और उनकी केवायसी कराने के कार्य को भी प्राथमिकता देने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।