कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को सितंबर माह के शत-प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित कर 30 तारीख तक सभी पात्र हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
जबलपुर
कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक, उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन तथा जिले में पदस्थ सभी सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को शनिवार और रविवार सहित अवकाश के अन्य दिनों में भी प्रदाय केद्रों के गोदामों को खुला रखने के निर्देश दिये हैं।
श्री सिंह ने इन अधिकारियों को अवकाश के दिनों में भी खाद्यान्न का उठाव एवं परिवहन कर उचित मूल्य दुकानों पर भंडारण सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। उन्होंने परिवहनकर्ताओं को भी स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि उन्हें शनिवार, रविवार सहित सितंबर माह के शेष सभी दिनों में प्रदाय केंद्रों से खाद्यान्न का उठाव कर उचित मूल्य दुकानों तक परिवहन और भंडारण करना होगा।
कलेक्टर ने शनिवार और रविवार सहित सितम्बर माह के अन्य अवकाश के दिनों में भी उचित मूल्य दुकानों को खुला रखने के निर्देश अधिकारियों दिये हैं, ताकि माह के अंत तक शत-प्रतिशत हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण हो सके। उन्होंने अधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की हिदायत भी आदेश में दी है।