किसानों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें
जबलपुर, 05 सितम्बर 2022
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने खरीदी और खेती-किसानी से जुड़ी किसानों के विभिन्न मुद्दों एवं उनसे प्राप्त शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देने की हिदायत कृषि एवं उससे सबंधित विभागों के अधिकारियों को दी है। आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने मटर की खरीदी के लिये शहर से बाहर पाटन बायपास रोड के आसपास स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये कहा कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जबलपुर पिछले तीन महीनों से प्रदेश के पहले दो जिलों में स्थान हासिल कर रहा है । सभी को मिलकर इस स्थिति को और बेहतर करने के प्रयास करने होंगे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जबलपुर इस माह अभी तक प्रदेश में पहले स्थान पर हैं । इस स्थिति को अंत तक बरकरार रखने के लिये नगर निगम, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, गृह, कृषि, ऊर्जा, सामाजिक न्याय एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को और ज्यादा मेहनत करनी होगी तथा आवेदक की संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण करना होगा।
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये चलाये जाने वाले विशेष अभियान की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों को अभी से ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये जिन्हें अभी तक पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है, ताकि अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरों में उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
कलेक्टर ने बैठक में बुधवार सात सितंबर को आयोजित किये जा रहे मेगा रक्तदान शिविर की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर सौपें गये दायित्वों का गम्भीरता से निर्वाह करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मेगा रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के करीब 600 कर्मचारी-अधिकारी भी रक्तदान करेंगे।
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अग्निवीर योजना के तहत 15 सितंबर से प्रारम्भ हो रही सेना की भर्ती रैली के सबन्ध में भी चर्चा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।