निरिक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश
जबलपुर, 01 जुलाई, 2022
त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले की जनपद पंचायत पाटन, शहपुरा एवं मझौली जनपद पंचायत में पंच, सरपंच तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सुबह से मतदान केंद्रों का भ्रमण किया तथा मतदान की स्थिति नजर रखे हुये हैं। डॉ इलैयाराजा टी ने शहपुरा जनपद पंचायत के बेलखेड़ा स्थित आठ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। बेलखेड़ा के मतदान केंद्रों के बाद कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने सुंदरादेही, मेरेगांव, जुगपुरा व मनकेडी पहुँचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्भीक, निष्पक्ष, निर्विघ्न और शांतिपूर्ण मतदान कराने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह भी उपस्थित थे।