लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिये त्वरित निराकरण के निर्देश
जबलपुर
विकासखण्ड मुख्यालय शहपुरा में आज बुधवार को आयोजित किये गये जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण किया। शिविर में विधायक बरगी श्री नीरज सिंह भी उपस्थित रहे।
शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 77 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें अधिकांश आवेदन नगर परिषद से सम्बन्धित थे। कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाकर भी वितरित किये गये। शिविर में क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कुलदीप पाराशर, तहसीलदार रविन्द्र पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौम्या जैन एवं सभी खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।