राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए नियुक्त अधिकारियों को सौंपा गया कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व.
विशिष्ट अवसरों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में न्यायालयीन कार्य के लिए नियुक्त राजस्व अधिकारियों की भी लगाई जा सकेगी फील्ड ड्यूटी.
जबलपुर
जिले में पदस्थ तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख संवर्ग के अधिकारियों का राजस्व न्यायालयीन तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के कार्य के संपादन हेतु पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जारी इस आदेश में न्यायालयीन कार्य के लिये नियुक्त अधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के प्रावधानों के तहत कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व भी सौंपा गया है।
आदेश के मुताबिक ये अधिकारी राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के प्रकरणों की सुनवाई भी कर सकेंगे। इन अधिकारियों को थाना क्षेत्रवार कार्य विभाजन के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राजस्व न्यायालयीन के लिये नियुक्त अधिकारियों को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नियमित रूप से राजस्व न्यायालय का कार्य करना होगा। ये अधिकारी जिला कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना कार्य से अनुपस्थित नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही इन्हें आरसीएमएस के ई-पंचिंग मॉड्यूल में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। राजस्व न्यायालय के कार्य दिवसों में ये अधिकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के फील्ड कार्य सहित अन्य कोई ऐसा कार्य नहीं करे सकेंगे, जिससे राजस्व प्रकरणों की सुनवाई में कोई व्यवधान उत्पन्न हो।
राजस्व न्यायालयीन कार्य के लिये नियुक्त अधिकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का फील्ड कार्य केवल ड्यूटी लगाये जाने पर ही कर सकेंगे। जबकि, सार्वजनिक अवकाश के दिन ये अधिकारी अपने क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का फील्ड कार्य करने हेतु ना केवल स्वतंत्र होंगे बल्कि उत्तरदायी भी होंगे। आदेश के अनुसार सार्वजनिक अवकाशों के दिनों में विशिष्ट कार्यों के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी और अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा इन अधिकारियों की ड्यूटी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में फील्ड कार्य हेतु लगाई जा सकेगी। इसके लिये कलेक्टर की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर ने राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिये नियुक्त अधिकारियों एवं नियमित कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों का सप्ताह के सातों दिन के लिये पूल भी तैयार किया है। आदेश के मुताबिक सार्वजनिक अवकाश न होने की स्थिति में अपर जिला दण्डाधिकारी अथवा अनुविभागीय दण्डाधिकारी निर्धारित दिन विशेष अवसरों पर तैयार पूल के मुताबिक राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिये नियुक्त अधिकारियों की भी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में फील्ड कार्य हेतु ड्यूटी लगा सकेंगे।
आदेश में साफ किया गया है कि यदि निर्धारित कार्य दिवस पर पूल में शामिल राजस्व न्यायालयीन कार्य के लिये नियुक्त किसी अधिकारी की कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में फील्ड कार्य में ड्यूटी नहीं लगाई जाती है तो उस अधिकारी को उस दिन पूर्णकालिक रूप से राजस्व न्यायालय का कार्य संपादित करना होगा।
आदेश के अनुसार जिन विशेष अवसरों पर अपर जिला दण्डाधिकारी या अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिये नियुक्त अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा सकेगी, उनमें गरुड़ दल का निरीक्षण दिवस, मुख्यमंत्री एवं अन्य अति विशिष्ट अतिथियों का प्रवास दिवस, आपदा जैसी विषम स्थितियों तथा नर्मदा जयंती, हनुमान जयंती, महाशिवरात्रि, वृहद काँवड़ यात्रा, गणेश विसर्जन, दुर्गा विसर्जन, विजया दशमी, मोहर्रम एवं मिलादुन्नवी जैसे त्यौहारों को शामिल किया गया है।
जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा राजस्व न्यायालय और गैर न्यायालयीन कार्यो के लिये नियुक्त अधिकारियों में गोरखपुर तहसील के अंतर्गत तहसील न्यायालय के न्यायालयीन कार्यों के लिये प्रभारी तहसीलदार विकासचंद जैन, अतिरिक्त तहसीलदार न्यायालय के लिए नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला एवं नायब तहसीलदार न्यायालय के लिए नायब तहसीलदार भरत कुमार सोनी को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिये नायब तहसीलदार प्रजीत बंसोड एवं प्रभारी नायब तहसीलदार चेतराम पंधा को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार रांझी तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सुश्री जानकी उइके, अतिरिक्त तहसीलदार न्यायालय के लिए नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल एवं नायब तहसीलदार न्यायालय के लिए नायब तहसीलदार आदर्श जैन को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती मौसमी केवट को, आधारताल तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्यायालय के राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार संदीप जायसवाल, अतिरिक्त तहसीलदार न्यायालय के लिए नायब तहसीलदार रत्नेश ठवरे एवं नायब तहसीलदार न्यायालय के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि शाह इनवाती को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती नीलू बागरी एवं प्रभारी नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को नियुक्त किया गया है।
जबलपुर (ग्रामीण) तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार न्यायालय बरगी में प्रभारी तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा खंडायत एवं नायब तहसीलदार न्यायालय बरेला में नायब तहसीलदार शशांक दुबे को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार रविन्द्र पटेल को, पनागर तहसील में तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार गौरव कुमार पांडे एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में नायब तहसीलदार श्रीमती सुनीता मिश्रा को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायाब तहसीलदार सरफराज अली को पदस्थ किया गया है।
सिहोरा तहसील में तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम को एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में नायब तहसीलदार दीपक कुमार पटेल को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार जगभान शाह उइके को, मझौली तहसील में तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार दिलीप हनवत एवं नायब तहसीलदार न्यायालय पौड़ा में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश मिश्रा को, शहपुरा तहसील में तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सुमित कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार न्यायालय पिपरियाकलां में प्रभारी नायब तहसीलदार महेश कुमार सोलंकी एवं नायब तहसीलदार न्यायालय चरगवां में नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पटेल को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए नायब तहसीलदार कल्याण सिंह क्षत्री को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पाटन तहसील में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार न्यायालय में नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि चौधरी, नायब तहसीलदार न्यायालय कटंगी-1 में नायब तहसीलदार राजेश कौशिक एवं नायब तहसीलदार न्यायालय कटंगी-2 में नायब तहसीलदार श्रीमती निधि शर्मा को तथा गैर न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी नायब तहसीलदार जय सिंह धुर्वे को और कुंडम तहसील के अंतर्गत तहसीलदार न्यायालय में राजस्व न्यायालयीन कार्यों के लिए प्रभारी तहसीलदार वीर बहादुर सिंह को एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में प्रभारी नायब तहसीलदार गोरेलाल मरावी को नियुक्त किया गया है।