कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 111 आवेदन-पत्रों की सुनवाई की। उन्होनें जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
जबलपुर
जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। अब विभागीय अधिकारियों को उक्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, शेरसिंह मीणा, श्री नाथूराम गौंड सहित विभागीय अधिकारियों ने आवेदन पत्रों का निराकरण किया।
जनसुनवाई में आर्थिक सहायता, जमीनी विवाद, लड़ाई-झगड़ा, अभिलेख सुधार, बीपीएल कार्ड बनाने, अवैध कब्जा हटाने, विद्युत की समस्या, वृध्दावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन, सड़क बनवाने, लाड़ली बहना योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर आदि संबंधित प्रकरण मुख्य रूप से थे।