जिले में स्थित अनुसुचित जाति एवं जनजाति के 18 छात्रावासों के संधारण एवं मरम्मत के लिए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने 1 करोड़ 88 लाख रूपये की राशि स्वीकृति की है।
जबलपुर
इनमें अनुसूचित जाति के 10 छात्रावासों की मरम्मत के लिए 99 लाख 66 हजार रूपये तथा अनुसूचित जनजाति के 8 छात्रावासों की मरम्मत के लिए 88 लाख 36 हजार रूपये की स्वीकृत राशि शामिल है। श्री सिंह ने स्वीकृत राशि से छात्रावास की मरम्मत के कार्य चालू वित्तीय वर्ष के भीतर ही पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने इन कार्यों को विभागीय तकनीकी अमले के माध्यम से ही कराने तथा कार्य आदेश में कार्य की समय सीमा अंकित करने की हिदायत भी दी है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास सिहोरा में संधारण एवं मरम्मत कार्य के लिए 15 लाख रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास सिहोरा के लिए 18 लाख रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास पनागर के लिए 8 लाख 87 हजार रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास पनागर के लिए 8 लाख 59 हजार रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास कुंडम के लिए 15 लाख 10 हजार रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास पाटन के लिए 5 लाख 84 हजार रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास पाटन के लिए 5 लाख 34 हजार रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास शहपुरा के लिए 5 लाख 09 हजार रूपये, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास के लिए 6 लाख 09 हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास गंगानगर गढ़ा में संधारण एवं मरम्मत कार्य के लिए 11 लाख 74 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार जनजातीय बालक आश्रम सुंदरपुर के संधारण एवं मरम्मत कार्यों के लिए 16 लाख 80 हजार रूपये, सीनियर जनजातीय कन्या छात्रावास पड़रिया के लिए 8 लाख 20 हजार रूपये, सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास मझौली के लिए 8 लाख 25 हजार रूपये, सीनियर जनजातीय कन्या छात्रावास सिहोरा के लिए 21 लाख 57 हजार रूपये, सीनियर जनजातीय बालक आश्रम रिछाई बरेला के लिए 9 लाख 69 हजार रूपये, जनजातीय कन्या आश्रम कटिया घाट के लिए 9 लाख 65 हजार रूपये एवं सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास नरई नाला के संधारण एवं मरम्मत कार्यों के लिए 4 लाख 84 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।