स्कूल फीस बढ़ाने पर शाला प्रबंधन से करें सवाल
जबलपुर
निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि तथा पुस्तक विक्रेताओं एवं प्रकाशकों से उनकी साठगांठ के विरूद्ध की सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों से फीस वृद्धि करने पर स्कूल के प्रबंधन से सवाल करने की अपील की है।
कलेक्टर ने कहा कि अभिभावकों एवं छात्रों द्वारा शाला प्रबंधन से पूछा जाना चाहिए कि क्या उन्होंने आडिट रिपोर्ट शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की है और क्या शाला की वार्षिक प्राप्तियों का आधिक्य मूल प्राप्तियों के 15 प्रतिशत से कम है। छात्र और अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन से यह भी सवाल किया जाना चाहिए कि क्या उन्होंने औचित्य सहित फीस वृद्धि की सूचना सत्र प्रारंभ होने के 90 दिन की अवधि में दे दी है और क्या 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि के लिये सक्षम स्वीकृति कलेक्टर या राज्य शासन से प्राप्त कर ली है।
कलेक्टर ने कहा कि यदि छात्रों और अभिभावकों को उनके इन सवालों का जबाब शाला प्रबंधन से नहीं मिलता है तो उनसे सीधे सवाल किया जाना चाहिए कि वे किस हक से उन पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं।
कलेक्टर ने अपील में अभिभावकों से कहा कि 25 जनवरी 2018 से राज्य शासन ने निजी स्कूलों के लिए फीस वृद्धि के पैमाने तय कर दिये हैं और उन्हें किसी को भी अपनी कमाई पर डाका डालने का मौका नहीं देना चाहिए।