नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के पहले चरण में नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला एवं भेड़ाघाट में आज शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
जबलपुर, 06 जुलाई, 2022
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए आम नागरिकों, राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, मतदान कर्मियों, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, चुनाव सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी के लिए तैनात अधिकारियों तथा चुनावी व्यवस्था से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जुड़े रूप से जुड़े सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का भी आभार माना है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान की स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम, चुनाव कंट्रोल रूम और कम्यूनिकेशन टीम में शामिल सभी कर्मचारियों- अधिकारियों को निर्विघ्न एवं सुचारू मतदान कराने के लिए साधुवाद दिया है।
डॉ. इलैयाराजा टी एवं श्री सिद्धार्थ बहुगुणा आज सुबह से मतदान की स्थिति पर नजर रखे हुए थे। दोनों अधिकारियों ने कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ताओं एवं मतदानकर्मियों से चर्चा की। इस दौरान दोनों अधिकारी मतदाताओं से रूबरू भी हुए।