कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने #नर्मदा_प्राकट्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने आज गौरीघाट पहुंचे।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, पर्व में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसलिए नर्मदा तट पर स्थित अस्थाई दुकानों को हटाए, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें, श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को व्यवस्थित करें, निगरानी के लिए वॉच टावर बनाएं ,अस्थाई मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि पर्व में नर्मदा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, पूजन सामग्री से नर्मदा जल को दूषित न होने दे। होमगार्ड की टीम मौके पर रहे। उन्होंने कहा कि नर्मदा प्राकट्योत्सव को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए सभी लोग एक दूसरे के सहयोग भी करें। कलेक्टर श्री सक्सेना ने तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा कर पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण भी किया।