श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री गणेश उत्सव, ईद मिलाद-उन-नबी का त्यौहार आपसी भाईचारा और शांति पूर्वक मनाया जायेगा
जबलपुर
त्यौहारों पर आसामाजिक तत्वों पर रखी जायेगी निगरानी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी, श्री गणेश उत्सव और ईद मिलाद-उन-नबी के त्यौहारों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करने आज दिनॉक 4-9-23 को शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिले के नागरिकों से सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारा, सदभावना और शांति से मनाने की अपील की गई ।
कलेक्टर जबलपुर श्री सुमन (भा.प्र.से.) ने त्यौहारों के दौरान यातायात /प्रकाश/, पेयजल व्यवस्था, के साथ साथ सुरक्षा के बंदोबस्त और साफ-सफाई कराने के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री स्वपनिल वानखड़े (भा.प्र.से.), अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा (भा.प्र.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) , अपर कलेक्टर नाथूराम गोड़, जिला शाति समिति के सदस्य श्री रमेश चन्द्र शर्मा, श्री अनिल शुक्ला, महंत श्री योगीराज महाराज, श्री भरत सिंह यादव, श्री प्यारे साहाब, श्री शबान मंसूरी, श्री अशोक साहनी, श्री एस.के. मुदद्रीन, श्री साबिर उस्मानी, प्रतिभा भापकर, श्री मनोज वाघमारे, श्री ताहिर अली, श्री मनोज वर्मा, श्री योगेश कोल, श्री इमरतलाल नुनिया, श्री आशीष उसरेठे, श्री गोपाल पुरी, श्री शशांक यादव, श्री प्रेमपुरी गोस्वामी सहित सबंधित विभागों के अधिकारी एवं जिला शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।
कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के दौरान आयोजित होने वाली शोभायात्रा का संचालन व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिये। आयोजकों को शोभायात्रा का संचालन निर्धारित रूट के अनुसार करना होगा। इस दौरान मंचीय व्यवस्था का आयोजन सड़कों पर नहीं किया जा सकेगा। शोभायात्रा के आयोजन में लाऊड स्पीकर और डीजे का उपयोग जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार करना होगा। आपने बताया कि मटकी की ऊॅचाई निर्धारित रहेगी, मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए स्थान एवं समय निर्धारित रहेगा। इस दौरान संपूर्ण कार्यक्रमों पर निगरानी रखने के लिये पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
द्वय अधिकारयों ने कहा कि जिले में गणेश उत्सव के दौरान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए सुरक्षात्मक स्थानों का चयन किया जाये। गणेश जी की प्रतिमा ऐसे स्थानों में स्थापित की जाये जिससे आवागमन बाधित न हो। गणेश उत्सव समिति को गणेश उत्सव कार्यक्रम समारोह एवं तिथि निर्धारण व्यवस्था की सूचना देनी होगी। गणेश जी की प्रतिमायें मिटटी् से बनाई जायेंगी और प्रतिमा के लिये प्राकृतिक रंगों का उपयोग करना होगा। मूर्तियों का विसर्जन नगर निगम जबलपुर के द्वारा तैयार किये गये कुण्ड में ही किया जायेगा।
इसी प्रकार ईद मिलाद-उन- नबी का त्यौहार का आयोजन शान्ति पूर्वक संपन्न हो इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायेगी। त्यौहारों के दौरान प्रकाश का प्रबंध, पेयजल व्यवस्था सुरक्षा एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी। त्यौहारों के दौरान लाऊड स्पीकर एवं डीजे का उपयोग जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार करना होगा।
आयोजनकर्ताओं को आयोजन के स्वरूप एवं रैली के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे आयोजनों को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा सके।
इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को सड़कों के गडडे् भरना, स्ट्रीट लाईट चालू कराना, पेयजल का प्रबंध करने के निर्देश दिये।
द्वय अधिकारियों के ंद्वारा उक्त पर्वाे के मद्देनजर अनुभाग एवं थाना स्तर पर शंाति समिति की बैठक आयोजित करने एवं बैठक में आये इश्यू का समाधान त्योहार के पूर्व करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कहा कि सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जावेगी त्यौहारों के आयोजन में विघ्न डालने वाले आसामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने कार्यक्रम आयोजन के पूर्व साऊंड सिस्टम धारकों को नोटिस जारी कर बांउड ओवर भराने के निर्देश सम्बंधित थाना प्रभारियों को दिये हैं जिससे जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा सके। आपने शहर की यातायात एवं पार्किग व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिये। शहर में सड़कों के आजू-बाजू अनावश्यक वाहन खड़े करने वालों पर कार्यवाही की जावेगी।