आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने नयागांव स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया
जबलपुर
निरीक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी अमले के साथ-साथ ईवीएम नोडल कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवेंद्र सिंह एवं पीआईयू के अधिकारी उपस्थित थे। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 2133 मतदान केंद्रों में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में कंट्रोल यूनिट ,बैलट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया की आयोग द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों का पालन करते हुए वेयरहाउस में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। भवन में फायर अलार्म सिस्टम स्थापित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पीआईयू को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जाए। भवन में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का परीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं किया गया एवं निर्देशित किया कि भवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य मामले को भी अग्निशमन यंत्रों के ऑपरेशन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाए। स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर महत्वपूर्ण लोकेशन एवं आवागमन की निगरानी होनी चाहिए। आकस्मिक विद्युत प्रदाय के लिए स्थापित किए गए जनरेटर सेट के सुचारू ऑपरेशन की आवश्यक व्यवस्था एवं अमले की तैनाती संबंधी प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए गए। जबलपुर में आयोजित होने वाली ईवीएम के प्रशिक्षण संबंधी 21 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों की कार्यशाला की व्यवस्था संबंधी समीक्षा भी की गई।