नए उद्यम स्थापित करने के इच्छुक युवाओं के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित निवेश प्रोत्साहन केंद्र में “कॉफी विद एक्सपर्ट” कार्यक्रम का आयोजन 30 अक्टूबर को सायं 4 बजे से किया जाएगा।
जबलपुर
इस बार के कॉफी विथ एक्सपर्ट का कार्यक्रम “सोशल मीडिया में स्वरोजगार के अवसर” पर केंद्रित रहेगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक के अनुसार कॉफी विथ एक्सपर्ट्स के इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया क्षेत्र के सफल उद्यमी, उद्योग विभाग, एमपी जीएसटी विभाग के अधिकारी, वित्त सलाहकार एवं अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे।




