संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग तक पहुंची शिकायतें
मझौली (जबलपुर)
नगर परिषद कार्यालय मझौली में आम नागरिकों द्वारा दर्ज कराई जा रही शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर केवल कागजों में ही सुलझाई जा रही हैं। वास्तविकता में समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। नागरिकों की लगातार शिकायतों के बावजूद अधिकारी स्थल पर न जाकर कार्यालय में बैठकर ही समाधान दर्ज कर रहे हैं।
नगरवासियों ने बताया कि नालियों की सफाई, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण हटाने जैसी समस्याओं पर बार-बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जाती है, लेकिन संबंधित अधिकारी केवल औपचारिकता निभा रहे हैं।
इस मामले की शिकायत नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक परमेश जलोटे (मोबाइल नंबर – 7400618898) तक भी पहुंच चुकी है। बावजूद इसके, नगर परिषद मझौली के अधिकारी एवं कर्मचारी समस्याओं के वास्तविक समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं।
जनता ने जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन विभाग से मांग की है कि नगर परिषद मझौली में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की स्थलीय जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, ताकि जनता का इस व्यवस्था पर विश्वास बना रहे।
स्थानीय निवासी राजेश बर्मन बदला हुआ नाम ने कहा, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत को बिना कार्यवाही के ही सुलझा हुआ दिखा दिया जाता है। अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।