कलेक्टर श्री यादव ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
कटनी।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश देते हुये एक हजार दिन से अधिक लंबित शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निपटारे के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने एक हजार दिनों से लंबित प्रकरण के मामले में सिलसिले वार और तथ्यात्मक जानकारी नहीं दिये जाने पर महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार के प्रति नाराजगी जताई। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहीं।
कलेक्टर श्री यादव ने विभिन्न विभागों में एक हजार दिवस एवं पांच सौ दिवस से अधिक समय की लंबित शिकायतों वाले विभागों को शिकायतों का परीक्षण कर निराकरण कराने के निर्देश दिये। इनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, नजूल भूमि,नगर निगम और शिक्षा विभाग शामिल है। कलेक्टर ने इन सभी को अपने प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने की हिदायत दी है। कलेक्टर ने नजूल से संबंधित शिकायतों को एक हजार दिन से अधिक लंबित होने पर तहसीलदार नजूल के कार्यो के प्रति असंतोष जताया है।
उन्होंने अधिकारियों को ताकीद किया कि सीएम हेल्प लाईन के संतुष्टिपूर्ण निराकरण न होने पर किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तय समय-सीमा में निराकृत किये जाने वाले सीमांकन आदि के प्रकरणों के निपटारे के लिये रोस्टर जारी करें। कलेक्टर ने बिजली विभाग से संबंधित लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित बडी संख्या में मामलो पर गहन नाराजगी जाहिर किया।
कलेक्टर श्री यादव ने पालतू और आवारा श्वानों को एंटीरेबीज का इंजेक्शन लगवाने के निर्देश दिये और इस कार्य में उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विकास तथा नगर निगम को आपसी समन्वय से कार्य करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने श्वानों के बधियाकरण कार्य में स्वयं सेवी संस्था की मदद से नगर निगम अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय सहित सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में एंटीरेबीज इंजेक्शन हर समय मौजूद रहना सुनिश्चित हो। कलेक्टर श्री यादव ने निर्देशित किया कि ढ़ावो, रेस्टारेंट और मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थो की दुकानों में डस्टबिन रखा जाना सुनिश्चित कराया जाएं। कोई भी ढ़ाबों, रेस्टॉरेंट और मिठाई की दुकान से उनका वेस्ट उत्पाद किसी भी स्थिति में बाहर खुले में न फेका जाना सुनिश्चित कराया जाए। ऐसा करने वाले प्रतिष्ठिानों के विरूद्ध शहर में नगर निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम द्वारा जुर्माना किया जाए। ताकि ऐसे स्थलों में खाने के लिये कुत्तों का एक साथ बड़ी संख्या में अनावश्यक जमावड़ा न हो। बैठक में सभी एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास नय सिंह, जिला रोजगार अधिकारी डी.के. पासी आई.टी.आई . प्राचार्य श्री रोहिताश सीएमएचओ डा0 आठ्या सिविल सर्जन डा0 यशंवत वर्मा जिला पंजीयक पंकज कोरी सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहें।