सतना: देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया टेंडर्स कैट सतना द्वारा दीनबंधु बस्ती में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सतना से अवध गुप्ता
मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में जरुरत मंद लोगों को नये वस्त्र वितरण किए गए।
इस मौके पर किराना व्यापारी संघ,क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन
सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एशो., रेडीमेड व्यापारी संघ., इलेक्ट्रानिक एशो., जनरल मर्चेंट एशो., प्रिन्टर्स एशो., टीम कैट सतना व महिला टीम कैट
सहित अनेक संस्थाओं से प्रमुख लोग उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर कैट के कमलेश पटेल व अशोक दौलतानी ने बताया कि व्यापारियों ने सदैव भामाशाह का अनुसरण किया है। कड़ाके की ठंड में जरुरत मंदों को वस्त्र वितरण करना नेक काम है राम औतार चमडिया ने कहां सतना का व्यापारी व्यापार के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी आगे रहता है। वहीं राकेश चड्ढा व मनोहर वाधवानी ने सदैव तन मन धन से मिलकर कार्य करने की बात की मनोज शर्मा, संदीप जैन ने कार्यक्रम को दीनबंधु सेवा ही सच्ची सेवा बताया।
मनोहर भोजवानी,संजय अग्रवाल ने कैट के कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों से लेकर बड़ों को जरुरत के वस्त्र टोपा,इनर,मोजा, कंबल
सलवार सूट,लोवर, स्वेटर, बाबासूट,शर्ट,पैंट आदि कपड़े वितरित किए गए।
कैट द्वारा इस मौके पर मकर संक्रांति पर्व के उपलब्ध में सभी को लाई,लुडिईयां भी वितरित किया गया इस मौके पर पवन मलिक, राजीव गुप्ता,जे पी शर्मा, मोनिका अवस्थी, जितेंद्र साबनानी,अजय कलवानी, पायल गर्ग, मोना चोपड़ा, अशोक वाधवानी, बलविंदर सिंह,दिप्ती ओझा बिहारी मंघनानी,पीयुष पटनहा,अनुप मंघनानी,राखी होतचंदानी, मनोज अग्रवाल,राजा वाधवानी, गोबिंद छाबड़िया,मंजू अग्रवाल,राहुल आर्तानी, राजेश अग्रवाल, विनोद चंदानी, मुनेन्द्र ओझा , दीपक वाधवानी ,इन्दर कापड़ी राकेश गुप्ता,विनय शर्मा,अजय अग्रवाल, सुरेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कैट के द्वारा आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम करने की घोषणा की गई।
वन्दे मातरम्