स्वच्छता में नंबर वन आने की दिशा में कार्य करें-महापौर श्री अन्नू
जबलपुर
महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन स्वच्छ जबलपुर के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, एडीएम सुश्री मिशा सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि मिशन स्वच्छ जबलपुर अंतर्गत यह वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा है।
बैठक में बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जबलपुर ने देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में द्वितीय, सफाई मित्र स्वच्छ शहरों में तृतीय तथा कचरा मुक्त शहर में 7 स्टार रेटिंग प्राप्त है। अत: शहर के सभी नागरिकों की यह जिम्मेदारी है कि वे स्वच्छता में नंबर वन आने की दिशा में कार्य करें। इसके लिए 1 अगस्त को स्वच्छता महोत्सव मनाया जायेगा। स्वच्छता महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, इसके लिए वृहद कार्य योजना तैयार की गई है। कार्ययोजना में बताया गया कि 31 जुलाई को शहर के सभी शासकीय और निजी संस्थानों, बैंक, कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, चिकित्सालय, दुकानों, प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थाओं में स्वच्छता का मोनो व स्वच्छता बोर्ड लगाये जायेगें, साथ ही झालर व रंगोलियों से सजावट भी की जायेगी। इस दौरान सभी से लिखित में स्वच्छता शपथ पत्र भी लिया जायेगा कि, वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे, न गंदगी करेंगे न दूसरों को करने देंगे। बैठक में कहा कि स्वच्छता का कार्य सिर्फ सफाई मित्रों पर न छोड़े, आमजन आगे आकर इसमें अपनी सहभागिता निभायें। बैठक में बताया गया कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम से सिर्फ स्वच्छता ही नहीं बल्कि आमजनों में शहर को बेहतर बनाने के सिविक सेंस भी जागृत होगा।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता के इस कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।