गांवो में घर-घर तक साफ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे जल जीवन मिशन की एकल ग्राम योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले में अभी तक 265 ग्रामों के 1 लाख 13 हजार 539 घरों में नल से पानी पहुंचा दिया गया है
जबलपुर
घरों तक शुद्ध जल पहुँचने से इन गावों की बहु-बेटियों को पानी लाने के लिये अब बिल्कुल जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती। घरों में ही शुद्ध और पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाने से महिलायें पारिवारिक कार्यों के लिये ज्यादा समय दे पा रहीं है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारका मंगोरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जबलपुर जिले में 604 ग्रामों में नल कनेक्शन देकर घर-घर जल पहुंचाने की योजनायें स्वीकृत की गई है। इनमें से 333 योजनायें रेट्रोफिटिंग एवं 271 नवीनी नल योजना शामिल है। रेट्रोफिटिंग की 93 योजनाओं एवं 172 नई नल जल योजनाओं का कार्य पूरा किया जा चुका है और 1 लाख 13 हजार 539 घरेलू कनेक्शन पूर्ण किये गये है।
श्री मंगोरे ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 295 नल जल योजनाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि मिशन की एकल ग्राम योजना के अंतर्गत गावों में जलापूर्ति के लिये नये ट्यूब वेलों का खनन कर पम्प स्थापित किये जा रहे है, उच्च स्तरीय टंकियों का निर्माण किया जा रहा है तथा पाइप बिछाकर घरों तक नल कनेक्शन के जरिये साफ पानी की आपूर्ति की जा रही है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना में रेट्रोफिटिंग एवं नवीन नल जल योजना सहित जिले के कुल 604 ग्रामों में नलों से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 253.86 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
पायली समूह योजना का जिले में 72 प्रतिशत कार्य पूर्ण :-
जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम योजना में घर-घर साफ और सुरक्षित जल पहुंचाने के अलावा वर्तमान में जिले में पायली, जबलपुर, छीता खुदरी और पडवार-पडरिया समूह योजनाओं पर भी काम चल रहा है।
कार्यपालन यंत्री श्री मंगोरे ने बताया कि पायली समूह योजना में जबलपुर जिले के जबलपुर और शहपुरा विकासखण्ड में 186 ग्रामों को शामिल किया गया है। इन गावों में 29 हजार 864 घरेलू नल कनेक्शन दिये जायेंगे। बरगी जलाशय से पेयजल आपूर्ति करने की इस योजना का अभी तक 71.66 फीसदी कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार करीब 1 हजार 098 करोड की जबलपुर समूह योजना पर सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन की इस समूह योजना में जबलपुर, पाटन, पनागर, सिहोरा एवं मझौली के 833 गांवो के 61 हजार 514 घरों में नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाया जायेगा।
कुंडम विकासखंड के 181 ग्रामों के 908 घरों में नलों से पानी पहुंचाने की 436 करोड 38 लाख रूपये की छीता खुदरी समूह योजना तथा जबलपुर विकासखंड के 77 गावों के 3 हजार 682 घरों में बरगी जलाशय से पेयजल पहुँचाने की 132 करोड 16 लाख रूपये की पडवार-पडरिया समूह योजना का कार्यादेश जारी किया जा चुका है।