शाला में पर्याप्त पक्के कक्ष उपलब्ध ना होने की स्थिति में ग्राम में स्थित किसी अन्य शासकीय भवन में कक्षाओं का संचालन किया जाये
दमोह
====
गत दिवस झालावाड़ (राजस्थान) में अतिवृष्टि के कारण विद्यालय भवन के गिरने की गंभीर घटना संज्ञान में आई हैं। इस सबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समस्त, प्राचार्य/प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक/हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालय समस्त से कहा विद्यालय के भवन का तत्काल अवलोकन किया जाये, यदि कोई शिक्षण कक्ष अथवा भवन ऐसा है, जिसमें कोई दुर्घटना होने की संभावना हैं तो उसमें किसी भी स्थिति में कक्षाओं का संचालन न किया जाये।
इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कक्षाओं का संचालन पक्के एवं सुरक्षित कक्षों में किया जाये। यदि शाला में पर्याप्त पक्के कक्ष उपलब्ध नहीं हैं, तो ग्राम में स्थित किसी अन्य शासकीय भवन में कक्षाओं का संचालन किया जाये। उपरोक्त स्थिति की सूचना तत्काल विकासखण्ड के बी.ई.ओ./ बी. आर. सी.सी. को दी जाये ताकि बी.ई.ओ./ बी. आर. सी. सी. द्वारा अपने विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को स्थिति से अवगत कराया जाये।