सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर की लापरवाही आई सामने।
रात्रि कालीन पहुंचे मरीज़ को एडमिट करने में हुई लापरवाही के चलते सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल जबलपुर में हुई रखी शुक्ला की मौत ।
घटना जबलपुर घमापुर निवासी शुक्ला परिवार का जहां पर तारीख 6 /7/2022 का है।
रात में अचानक राखी शुक्ला को श्वास लेने में तकलीफ़ होने के चलते उन्हें सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल ले जाया गया। रात्रि करीब 12 बजे जब जबलपुर सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल पहुंचे तो वहां पर न ही कोई डाक्टर उपलब्ध थे और न ही कोई स्टाप जो नर्स मजौद थी उनके द्वारा उन्हें तत्काल एडमिट कर इलाज करने की बजाय उन्हें एडमिट पर्ची और डाकोमेन्स कम्पलीट कराने को कहा गया और रात्रि 2 बजे एडमिट किया गया जिसके चलते मरीज़ राखी शुक्ला तड़पाती रही और उन्हें जब एडमिट किया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । यदि समय रहते राखी शुक्ला का इलाज शुरू कर दिया गया होता तो आज राखी शुक्ला की मौत न होती। राखी शुक्ला जिसकी उम्र 30वर्ष की मौत हुई उनके पति की मौत 5 वर्ष पहले ही हो चुकी थी जिनके दो बच्चे हैं पिता का सहारा पहले ही छिन चुका था ।
आज उन बच्चो के सर से मा का सहारा भी छिन गया वो बेसहारा हो गए।
बालक की उम्र 6वर्ष सक्षम तथा बच्ची निशा के सर से आज मां का सहारा भी छिन गया।