लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आज सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के सम्मान समारोह होटल गुलजार में आयोजित किया गया।
जबलपुर
इस दौरान पुलिस सेवा से जुड़े परिवार के मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। साथ ही पुलिस सेवा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले रुस्तम जी अवार्ड से सम्मानित पुलिस का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गौरवांवित महसूस होता है। साथ ही बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। बच्चे देश के भविष्य हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़े और अपने परिवार, समाज तथा देश का नाम रौशन करें। उन्होंने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी श्री अतुल सिंह तथा पुलिस सेवा से जुड़े परिवार मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व बड़ा फुहारा के पास मंत्री श्री सिंह ने जैन संत श्री समय सागर जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री शरद जैन, श्री अखिलेश जैन, श्री रत्नेश सोनकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।