बाल कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
जबलपुर
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बाल सरंक्षण संस्थाओं में निवासरत बच्चों की शिक्षा के साथ उनके आधार कार्ड बनवाने एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये गये। किशोर न्याय बोर्ड द्वारा जारी समन्स या नोटिस को समयसीमा में शतप्रतिशत तमीली कराने को कहा गया। भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान अंतर्गत चिन्हित किये गये बच्चों को शासन की विभिन्न योजनओं से जोड़ते हुए उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने तथा बाल सरंक्षण संस्थाओं में निवासरत बालाकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करने के साथ स्पांसरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना की समीक्षा की जाकर सर्वे के माध्यम से समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में महिलाओं के लिए संचालित वन स्टॉप सेंटर की त्रैमासिक समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एमएल मेहरा सहित बाल संरक्षण संस्थाओं की अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।