साइकिल चलाते समय उस 9 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से बच्चा हुआ हादसे का शिकार
भोपाल
भोपाल करोंद स्थित कोरल लाइफ कॉलोनी में 3 साल से एसपी का काम बंद पड़ा हुआ है जिसके चारों ओर 15 फीट चौड़ाई के 9 फीट गहरे गड्ढे जो खाए का रूप ले चुके हैं जिनकी वर्तमान स्थिति बहुत ही खराब है एक बच्चा कॉलोनी में साइकिल चलाते समय उस 9 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया
जिससे बच्चा काफी समय तक बेहोशी की हालत में पड़ा रहा 15 मिनट उसी हालत में वहां पड़ा रहा और उसका खून बहता रहा वह तो उसके उसके साथी जो उसको ढूंढते हुए वहां पहुंचे और उसकी सूचना लोगो को दी जिस पर उसको तत्काल अस्पताल में एडमिट करवाया गया जिसमें उसके मुंह पर 14 टांके,सर में चोट हाथ में फैक्चर हुआ अन्य जगह चोट आई है सभी लोगों की मांग है कि कॉलोनी में पिछले 3 साल से यह एसपी अधूरा पड़ा हुआ है सीवेज भी खुले में बह रहा है इसकी कई बार शिकायत कम रिप्लाई सहित नगर निगम कार्यालय कलेक्टर कार्यालय में की गई पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है सभी लोगों की मांग है कि इस मामले पर बिल्डर पर सख्त कार्रवाई हो और जो भी जिम्मेदार अधिकारियों की इसमें लापरवाही है उन पर भी सरकार का एक्शन होना चाहिए
करोंद स्थित कोरल लाइफ कॉलोनी हादसे की आशंका के रहते कई बार शिकायत की गई पर बिल्डर राकेश उपाध्याय द्वारा कोई भी पुलिस और ध्यान नहीं दिया गया श्रेयांश वर्मा पिता/विकास वर्मा उम्र 9 वर्ष जोकि कॉलोनी बच्चों के साथ साइकिल चला रहा था कॉलोनी में कई बार रेवासियों द्वारा दुर्घटना की आशंका के चलते बिल्डर को भी इस बात से अवगत कराया गया था कि गड्ढे को बंद किया जाए अधूरे एसटीपी के चारों ओर खोदे गए गड्ढे को बंद करवाने के लिए भी हुए 9 फीट गड्ढे को बंद किया जाए इसमें दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है जो कि आज हो चुकी है और इसमें कोई बड़ा हादसा होने का डर हमेशा रहता है।