जबलपुर में मानस भवन में दोपहर 12 बजे से होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
पंचायत एवं वार्ड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
राज्य स्तरीय समारोह से
मुख्यमंत्री के सम्बोधन का होगा सीधा प्रसारण
जबलपुर
महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलम्बन तथा उनके एवं उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार लाने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक राज्य शासन द्वारा प्रारम्भ की जा रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना समारोह पूर्वक शुरुआत रविवार 5 मार्च को प्रदेश भर की तरह जबलपुर जिले में भी होगी ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस महात्वाकांक्षी योजना का प्रदेश व्यापी शुभारम्भ जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में करेंगे । जबलपुर जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ दोपहर 12 बजे राइट टाउन स्थित मानस भवन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा । जबलपुर जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत पर जिला स्तर, पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे तथा राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा । मुख्यमंत्री के सम्बोधन का प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में भी किया जायेगा । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारम्भ पर आयोजित इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्य, स्वच्छता दूत, किसान मित्र, शौर्य दल के सदस्य, स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों एवं सहयोगिनी मातृ समितियों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
शताब्दीपुरम उद्यान में होगा पौधारोपण :-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारम्भ के मौके पर रविवार की सुबह 8 बजे शताब्दीपुरम स्थित उद्यान में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।