लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को संबोधित करने और कई कार्यों का उद्घाटन करने के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जबलपुर आना था
जबलपुर
दोपहर 2:30 बजे के बाद अचानक मौसम में हुए बदलाव और तेज हवाओं के साथ चली आंधी बारिश को देखते हुए उनका आगमन रद्द हो गया है और कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया है। मौसम का प्रभाव कार्यक्रम स्थल पर भी देखने मिला जहां पंडाल और फ्लेक्स आदि उड़ गए।
। अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ गया। तेज हवा, अंधड़ और बूंदाबांदी के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने प्रशासन ने समय रहते पंडाल खाली करवा लिया। गैरीसन ग्राउंड में सीएम शिवराज सिंह चौहान का लाड़ली बहनों से संवाद कार्यक्रम आयोजित रहा। इस कार्यक्रम के मद्देनजर पंडाल तकरीबन भर चुका था और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एम्पायर टाकीज चौराहे से आयोजन स्थल की ओर अग्रसर रहीं। इसी बीच अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में हवाओं ने अंधड़ का रूप ले लिया। पंडाल में लगे परदे फटने लगे। बूंदाबांदी भी होने लगी। जिसकी वजह से वहां मौजूद महिलाएं भी पंडाल से बाहर की ओर निकलने लगीं। कुछ मिनटों में ही पंडाल खाली हो गया। इस बीच प्रशासन की ओर से महिलाओं को अपने-अपने वाहनों की ओर प्रस्थान करने के लिए कह दिया गया।
ऐहतियातन बंद की विद्युत आपूर्तिः
मौसम खराब होते देख मंच-संचालन करने वालों ने लोगों को बिना किसी हड़बड़ी के पंडाल खाली करने के लिए संदेश दिया। इसके बाद प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल की विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी गई
गैरिसन ग्राउंड में 3:30 बजे होना था घटना,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सृजन से बातचीत करने वाले थे,
अचानक आकाश पर छाए बादल और मौसम बदल गया करवट,
तूफान तूफान ने डोम के पास बने पंडालों को निर्णय,
सीजन ही मंच सभी महिलाओं को पंडाल से बाहर निकलकर सुरक्षित घर जाने के निर्देश दिए गए हैं,