जबलपुर, 07 अप्रैल, 2022
मध्यप्रदेश की सरकार गरीब जनता के कल्याण के लिये लगातार काम कर रही है। हमारा लक्ष्य गरीब जनता के जीवन में खुशहाली लाने का है। प्रदेश सरकार गरीबों को एक रूपये प्रति किलो की दर से हर माह 10 किलोग्राम अनाज दे रही है। कोरोना काल में जिन गरीबों ने बिजली का बिल नहीं जमा किया था, प्रदेश सरकार ने अब उनका सरचार्ज माफ करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात गुरूवार को कटनी में प्रदेश के सबसे ऊंचे करीब 85 करोड रूपये की लागत से बने रेलवे ओवर ब्रिज के लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसुमदाय को संबोधित करते हुये कही।
कार्यक्रम में सांसद श्री वी.डी. शर्मा, प्रदेश वित्त मंत्री एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, विधायक श्री संदीप जायसवाल, श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, पूर्व मंत्री श्री मोती कश्यप, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित थे।