आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों होंगे स्वीकृति पत्र और हितलाभ वितरण
कटनी (13 जनवरी)-
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त जनपद पंचायतों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में 14 और 15 जनवरी क्रमशः मंगलवार और बुधवार को जारी कैलेंडर के अनुसार चिन्हित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक चरणबद्ध रूप से शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर स्वीकृति पत्रों का और हितलाभ वितरण किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित शिविरों में शिविर प्रभारी,सहयोगी दल के सदस्यों और विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदन पत्रों और ग्रामीणों की समस्याओ का संवेदनशीलता से तत्परता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आयोजित शिविरों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए उनकी सहभागिता आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराएं।
मंगलवार 14 जनवरी, को आयोजित होने वाले शिविर
मंगलवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत कच्छगवा जोबा और डिठवारा, रीठी की सैदा और तिलगवां, बड़वारा की रोहनिया और गुड़ा कला, बहोरीबंद की ग्राम पंचायत मोहनिया नीम और बड़खेरा तथा ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत भमका, बिछुआ और दादर सिंहुड़ी में शिविर आयोजित होंगे।
बुधवार ,15 जनवरी को इन स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
जारी कैलेंडर के अनुसार बुधवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत जोबी कला और बिस्तरा, बड़वारा की ग्राम पंचायत विलायत कला और पथवारी, विजयराघवगढ़ की इटवा और गैर तलाई, बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बरखेड़ा भरदा और कोडिया तथा विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत देवरी मारवाड़ी,
झिर्री और कटरिया में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत शिविरों का आयोजन होगा।