दर्ज हुये 11 हजार 685 आवेदन
जबलपुर
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है । योजना का लाभ लेने जिले में अभी तक करीब 3 लाख महिलाओं द्वारा ऑनलाइन पंजीयन कराया जा चुका है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगाये जा रहे शिविरों में आज मंगलवार को भी 11 हजार 685 आवेदन ऑनलाइन दर्ज किये गये । इन्हें मिलाकर जिले में अभी तक 2 लाख 99 हजार 344 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है ।
जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रारम्भ की गई प्रक्रिया में मंगलवार तक नगर निगम जबलपुर में 97 हजार 528, जनपद पंचायत शहपुरा में 28 हजार 411, जनपद पंचायत जबलपुर में 28 हजार 065, जनपद पंचायत मझौली में 27 हजार 564, जनपद पंचायत पाटन में 24 हजार 108, जनपद पंचायत सिहोरा में 23 हजार 973, जनपद पंचायत पनागर में 21 हजार 560, जनपद पंचायत कुंडम में 21हजार 337, नगर पालिका सिहोरा में 6 हजार 662, नगर पालिका पनागर में 4 हजार 114, जबलपुर केंट में 3 हजार 214, नगर परिषद कटंगी में 3 हजार 126, नगर परिषद शहपुरा में 2 हजार 367, नगर परिषद पाटन में 2 हजार 189, नगर परिषद मझौली में 2 हजार 113, नगर परिषद बरेला में 1 हजार 930 तथा नगर परिषद भेड़ाघाट में 1 हजार 050 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई है ।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविरों के माध्यम से पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करने की प्रक्रिया रविवार एवं सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी ।