समान रूप से विकास में उद्योगों और रोज़गार को देंगे महत्व: मुख्यमंत्री ड़ॉ. यादव
जबलपुर
मुख्यमंत्री ड़ॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले में उद्योगपतियों के साथ संवाद में कहा कि शासन समान रूप से विकास की ओर बढ़ रही है। समग्र विकास से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रगति होगी। इसमें कृषि उद्योगों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण आदि तरह के उद्योगों से रोज़गार के नए रास्ते निकालें जाएंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में उज्जैन में होने वाली समिट से इसकी शुरुआत होगी। हमने देश की इकोनॉमी बढ़ाने के लिए कुएं के पास जाने का रास्ता निकाला है। जब हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था स्थापित करेंगे तो इसमें उद्योगों की बड़ी भूमिका होगी। अब तक प्रदेश में सड़क बिजली और पानी सहित अधोसंरचना के कार्य पूरे हो चुके है। इसके बाद से उद्योगों के सहारे आगे बढ़ते हुये नये रोजगार के अवसर निकाले जायेंगे। इस दौरान सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, पूर्व राज्य मंत्री व पार्टी अध्यक्ष श्री रामकिशोर नानो कावरे, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, लांजी विधायक श्री राजकुमार कर्राहे, जबलपुर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के अलावा उद्योगपतियों में श्री अतुल वैद्य, श्री अर्पित वैद्य, श्री आशुतोष त्रिपाठी, श्री आशीष त्रिवेदी, श्री हर्ष त्रिवेदी, श्री महेंद्र भाई डाक, श्री व्हीके अग्रवाल, श्री आकाश सोमानी, श्री तुषार हुड्डा, श्री दिरंजन बेगड़, श्री प्रद्युम्न त्रिवेदी के साथ ही अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।