कुल प्राप्त आवेदनों में से 98.50 फीसदी का हुआ निराकरण
जबलपुर
आम नागरिकों से जुड़े शासकीय विभागों की सेवायें प्रदान करने 10 मई से 31 मई तक चलाये गये दूसरे चरण के मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जिले में 1 लाख 64 हजार 093 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिले में अभियान के पूर्व और अभियान अवधि के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त 1 लाख 66 हजार 719 आवेदन दर्ज किये गये थे। इस तरह कुल प्राप्त आवेदनों में से लगभग 98.42 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में जिले में किया गया।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में आम नागरिकों से विभिन्न विभागों की 70 सेवाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया गया था। राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से पूर्व चिन्हित सेवाओं से प्राप्त आवेदनों को भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में शामिल किया गया था। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन स्वयं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की दिन प्रतिदिन समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में राजस्व विभाग द्वारा जहां चालू खसरा और खतौनी की प्रतिलिपि प्रदाय करने के सभी 42 हजार 070, चालू नक्शा की प्रतिलिपि प्रदाय करने के सभी 26 हजार 893 और भूमि का सीमांकन करने के सभी 837 आवेदनों का निराकरण किया गया, वहीं अविवादित नामांतरण के 8 हजार 073 एवं अविवादित बंटवारा के 482 आवेदन भी अभियान के दौरान निराकृत किये गये।
अभियान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति के लिये जाति प्रमाण पत्र जारी करने के दर्ज सभी 6 हजार 905 आवेदन भी निराकृत कर दिये गये। इनमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 2 हजार 364 अन्य पिछडा वर्ग के 3 हजार 539 तथा घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति के जारी किये गये दो जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के 585, आय प्रमाण पत्र जारी करने के 2 हजार 313, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जारी करने के 5 हजार 751 आवेदनों का भी निराकरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भवन अनुज्ञा के 2 हजार 792 एवं नगर निगम जबलपुर सीमा क्षेत्र मंम भवन अनुज्ञा के 22 आवेदन भी निराकृत किये गये।
दूसरे चरण के मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर परीक्षण करने के बाद 527 दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। वहीं मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत 4 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। आयु के चिकित्सकीय सत्यापन संबंधी सभी 91 आवेदनों का निराकरण भी अभियान अवधि के दौरान किया गया।
श्रम विभाग द्वारा अभियान के दूसरे चरण में प्रसूति सहायता योजना के 1 हजार 898 एवं मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करने के 2 हजार 214 आवेदन निराकृत किये गये। इसी प्रकार विवाह सहायता योजना के दो, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता प्रदान करने के 16 तथा अंत्योष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना के 11 आवेदनों का निराकरण किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की अवधि में लर्निंग लायसेंस जारी करने के 3 हजार 718, लायसेंस नवीनीकरण के 531 एवं वाहन पंजीयन के 53 आवेदन निराकृत किये गये। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के 688, मृत्यु प्रमाण पत्र के 836, विवाह पंजीयन के 1 हजार 035, जन्म के एक वर्ष बाद पंजीयन की अनुमति के 145 एवं मृत्यु के एक वर्ष बाद पंजीयन के 115 आवेदन निराकृत किये गये।
सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के 473 तथा किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनकरण के 25 हजार 073 आवेदनों का निराकरण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में किया गया है।