मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार 10 फरवरी को पारगमन प्रवास पर डुमना विमानतल जबलपुर आगमन होगा ।
जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ यादव के पूर्व निर्धारित प्रवास कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है । संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल जबलपुर आयेंगे । डॉ यादव सुबह 11.35 बजे डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला प्रस्थान करेंगे । डॉ यादव मंडला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2.05 बजे वापस डुमना विमानतल जबलपुर आयेंगे तथा पाँच मिनट बाद यहाँ से वायुयान द्वारा इंदौर प्रस्थान करेंगे ।




