मानसून के दौरान जिले में प्राकृतिक आपदाओं और भारी बारिश से प्रभावित हुए लोगों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘सिंगल क्लिक’ के माध्यम से राहत राशि का अंतरण करेंगे। यह राशि जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति और अन्य नुकसान के लिए दी जाएगी।
कटनी
इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कटनी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सांसद, सभी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही चयनित हितग्राहियों को बुलाया जाएगा, जहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रभावित हितग्राहियों से सीधे बातचीत भी करेंगे। वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents/ के माध्यम से भी लोग लाइव जुड़ सकते हैं।
कलेक्टर श्री यादव ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही प्रभावित ग्राम पंचायतों और गांवों में मुख्यमंत्री के संबोधन और संवाद के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें।