मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज डुमना एयरपोर्ट आगमन पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।
जबलपुर
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक, विधायक श्री नीरज सिंह, डॉ. अभिलाष पांडे, ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रविकरण साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, श्री सुभाष तिवारी रानू, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन, श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, रेल्वे बोर्ड के सदस्य श्री सोनू बचवानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वहीं संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, एसपी श्री संपत उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गोंड सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।




