मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज श्योपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से अक्टूबर माह की किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया।
जबलपुर
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की इन लाभान्वित हितग्राहियों में जबलपुर जिले की 3 लाख 81 हजार 759 लाड़ली बहनें भी शामिल हैं। जिले की इन लाभार्थी बहनों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से कुल 46 करोड़ 50 लाख 68 हजार 800 रूपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की यह 29 वीं किश्त थी। योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1250 रुपये की राशि जमा की जाती है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों के कल्याण और उनके चेहरे में मुस्कान लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाई दूज और दीपावली के अवसर पर बहनों के लिए योजना की राशि में वृद्धि की सौगात के रूप में आयेगा। आगे से बहनों को 1500 रूपये प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी।