मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार 26 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय में आयोजित समारोह में इस महाविद्यालय के 13 करोड़ 37 लाख रुपये से तथा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के 10.05 करोड़ की लागत से निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
जबलपुर
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाकोशल कॉलेज के नवीन शैक्षणिक भवन में कुल 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालायें एवं कॉमन रूम जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। इसी प्रकार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के 10 करोड़ 05 लाख रूपये की लागत से बने नवीन शैक्षणिक भवन में अध्यापन कार्य के लिए 17 कक्षों का निर्माण किया गया है।
लोकार्पण समारोह के साथ ही महाकोशल महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव महाविद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, सांस्कृतिक, नवाचार एवं सामाजिक सेवा क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकोशल महाविद्यालय में आयोजित समारोह में शामिल होने के अतिरिक्त यहां रोटरी क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में भी शामिल होंगे तथा संभाग में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।




