मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना:-1250 रुपये की मासिक किश्त के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के 250 रुपये बहनों के खाते में किये जमा
जबलपुर
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिये आज का दिन खास रहा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1 करोड़ 26 लाख 89 हितग्राही बहनों के खाते में 1250 रुपये की मासिक किश्त तथा रक्षा बंधन के शगुन के स्वरूप 250 रुपये की राशि अंतरित की।
लाडली बहना योजना की इन लाभार्थी बहनों में जबलपुर जिले की 3 लाख 81 हजार 309 बहनें भी शामिल हैं। जिले की प्रत्येक लाडली बहन के खाते में 1250 रुपये की मासिक किश्त और रक्षाबंधन के शगुन स्वरूप 250 रुपये की राशि सहित कुल 1500 रुपये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतरित किये गये।