एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में डीएसपी शशांक जैन की टीम ने जिला अस्पताल में दलालों की धरपकड़,फिल्मी स्टाईल में पुलिस ने की कार्यवाही
रामेश्वर निरंजन छतरपुर
पुलिस ने मारा जिला अस्पताल में छापा,लगभग 1 दर्जन दलालों को लिया हिरासत में ,लगातार मिल रही थी असामाजिक तत्वों के जमावड़े,दलाली,अवैधवसूली,एम्बुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत आ रही थी,गुप्त रूप से चलाए गए अभियान में पुलिस ने लिया लोगों को हिरासत में लिया,कार्रवाई से पहले मरीज बनकर लगभग1घंटे की पुलिस ने रैकी,दबिश के लिए एसपी ने विशेष टीम का किया था गठन,कोतवाली थाना के जिला अस्पताल का मामला।




