लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान जिले में बड़ी मात्रा में नकदी, बहुमूल्य धातुओं, अस्त्र-शस्त्र एवं निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने 26 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित की गई है।
जबलपुर
प्रत्येक चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इसके साथ ही इन चेक पोस्टों पर वाहनों के आवागमन पर बेबकास्टिंग से भी नजर रखी जायेगी। इसके लिये इस चेकपोस्टों पर कैमरे लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, बहुमूल्य धातुओं, अस्त्र-शस्त्र और निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन पर रोक लगाने जिले में 26 स्थानों पर स्थापित की गई चेक पोस्ट में विधानसभा क्षेत्र पाटन में बासन बार्डर थाना पाटन, जबलपुर दमोह रोड पर टोल नाका गुबरा, नयागांव चैक पोस्ट कटनी बार्डर एवं जबलपुर कटनी हाइवे पर ग्राम मोहला में, विधानसभा क्षेत्र बरगी में कालादेही सुकरी, हिरनपुल मेरेगांव एवं झांसीघाट, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में भरतीपुर सामुदायिक भवन, रद्दी चौकी एवं भानतलैया चौक, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर में कछपुरा ब्रिज के पास, गोहलपुर नाला के पास, आईटीआई माढ़ोताल थाने के पास एवं आईएसबीटी दीनदयाल चौक, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केण्ट में थाना खमरिया के पास पिपरिया, एकता मार्केट गोराबाजार एवं नगर निगम जोन आफिस क्रमांक-सात के सामने, विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में तिलवारा पुल के पास, अंधमूक चौक बायपास एवं सगड़ा बायपास में, पनागर विधानसभा क्षेत्र में कठौंदा, पनागर महाराजपुर नगरीय सीमा एवं जबलपुर मंडला रोड पर बरेला बीजाडांडी के पहले तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा में घुघरा, देवरी कन्हाई एवं जबलपुर डिंडौरी रोड पर चौरई में चेक पोस्ट स्थापित की गई है।